मंदी की मार से फीका हुआ करवा चौथ का त्यौहार


देहरादून- हिन्दुस्तान में एक मात्र करवा चैथ का ही त्येहार ऐसा है जो महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। कल करवा चौथ का त्येहार है और समुचा बाजार त्योहारी रंग की छटा बिखेरता हुआ सजकर तैयार है। बाजार में नाना प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा मांग के मुताबिक परंपरागत चीजे भी नये अंदाज में बाजार के अंदर मौजूद हैं लेकिन इन सबके वाबीूद मंदी की मार से बाजार का रंग फीका ही नजर आ रहा है। बाजार में ब्राहकों का टोटा नजर आने से व्यापारी भी हताश और निराश बैठे हैं। बदलते मार्केट ट्रेण्ड ने जेवर से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के सामान के साथ मेंहदी लगाने का कारोबार ने अब उद्योग का रूप अख्तियार कर लिया है बाजार में इस बार पूजा करने वाली थाली का पैक भी मौजूद है इसमें थाली,लोटा,चुनरी के साथ चांद और पति का चेहरा देखने के लिए छलनी भी उपलब्ध है। वहीं ज्वेलरी में भी सोने के साथ डायमंड की रेंज के जेवरात उपलब्य हैं तो फैशन में सजपवटी  लहंगों के साथ सलवार सूट और साड़ी के नये-नये लुक की रेंज भी हैं लेकिन मंदी के चलते बाजार में त्योहारी सीजन होने के बाद भी हलचल कम ही है। व्यापारियों का कहना है कि पहले किसी भी त्योहार से एक हप्ते पहले से बाजार में चहल-पहल हो जाती थी लेकिन इस बार वो बात नहीं है। 


टिप्पणियाँ

Popular Post