बाल दिवस पर निर्धन बच्चों को पिज्जा पार्टी


लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई ने निर्धन बच्चों संग बाल दिवस धूमधाम से मनाया। क्लब सदस्यों ने बाल दिवस पर निर्धन बच्चों को पिज्जा पार्टी दी व केट काटकर खुशी जताई।बुधवार को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई द्वारा शहर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत क्लब सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 के बच्चों को पिज्जा पार्टी करवाई। क्लब सदस्यों ने बच्चों संग केक काटा। क्लब की कोऑर्डिनेटर पूजा अग्रवाल ने कहा कि अन्य बच्चों की भांति निर्धन बच्चों को पिज्जा पार्टी व अन्य अच्छी चीजों के खाने की लालसा रहती हे। लेकिन वे अपनी निर्धनता के कारण इस प्रकार की पार्टी का आनंद नहीं उठा पाते हैं। कहा कि इस विद्यालय में अधिकांश निर्धन बच्चे ही हैं। इसलिए क्लब ने बाल दिवस पर इन बच्चों को पिज्जा पार्टी दी है ओर इनके साथ केक काटकर खुशी मनाई है। मौके पर युविका चंदानी, ज्योति सिंघल, ललिता कोठियाल,लक्ष्मी,प्रियंका,नेहा जैन, आयुषी छाबड़ा, ऋतु पालीवाल, गीता अरोड़ा आदि उपस्थित थे।


 


टिप्पणियाँ