बैठकों में लेट-लतीफी पर नपेंगे अफसर
चम्पावत- अधिकारी पूरी तैयारी के साथ तय समय पर बैठकों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा लेट-लतीफ अधिकारियों के विरूद्ध कर्मचारी नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यह चेतावी जिला सभागार में न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों के भ्रमण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी एस एन पाण्डे ने कतिपय अधिकारियों के बैठक में देरी से आने पर दिये। उन्होंने न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठकों में उपस्थित होने और पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिये। उन्होंने न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों को आवंटित न्याय पंचायतों का भ्रमण करने और ग्राम पंचायत नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने के निर्देश दिये, जिससे स्थानीय स्तर पर हल होने वाली समस्याओं का न्याय पंचायत स्तर पर ही समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत नोडल अधिकारियों के मार्फत क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यो, आवश्यकताओं को भी चिन्हित करने तथा कार्यो की प्राथमिकता तय कर सूची संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में मनरेगा सामग्री का भुगतान, विद्यालयों में अध्यापकों की कमी, कतिपय विद्यालयों भवन, छतों की खराब स्थिति, सड़क की आवश्यकता, पैदल रास्तों की मरम्मत, सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता, पाली हाउसों की मांग, लो-वोल्टेज की समस्या, सड़कों में डामरीकरण, हैण्डपंपों की आवश्यकता, जंगली जानवरों से खेती की रक्षा आदि सहित मुख्य रूप से पेयजल की आवश्यकता और पेयजल लाईनों की मरम्मत की समस्यायें हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामों में भ्रमण और बैठक का कार्यवृत्त मुख्य विकास अधिकारी तथा संख्याधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिससे सभी अधिकारियों की रिपोर्ट संकलित करते हुए मुख्य समस्याओं के समाधान हेतु शासन को प्रेषित किया जा सके। उन्होंने न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों को भ्रमण व कार्यवृत्त 15 दिन के अंदर प्रेषित करने तथा आपसी विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय आंतरित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण को पूरी संजीदगी से लेने और छोटी से छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं का अंकन डायरी में करने के निर्देश दिये जिससे आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने अभी तक भ्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है और ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक नहीं की है वे अधिकारी तत्काल न्याय पंचायतों का भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं की सूची प्राप्त करते हुए संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टाल-मटोल तथा कार्यालय में बैठकर बनायी गई रिपोर्ट पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, शिप्रा जोशी, वित अधिकारी अमित सैनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पूर्ति अधिकारी, खेल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित सभी अभियंता एवं अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ