बंद हो सकती है ह्यूंदै की ये कार। कंपनी इस बात से है परेशान

 



देश की दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै जल्द ही अपनी सब.4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान कार भ्लनदकंप ग्बमदज को बंद कर सकती है। ह्यूंदै ने इस बात का आधिकारिक तौर एलान भी कर दिया है। वहीं कंपनी एक और नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट सेडान कार लॉन्चिंग से ही इस सेगमेंट में पिछड़ती रही है। यहां तक कि फेसलिफ्ट लाने के बाद भी इसकी बिक्री खासा जोर नहीं पकड़ पाई। मारुति डिजायर और होंडा अमेज के सामने एक्सेंट फेल हो गई। वहीं अब ह्यूंदै नई एक्सेंट लाने की तैयारी कर रहा है।


 


 


टिप्पणियाँ