देहरादूनः निजी कॉलेजों को राहतए आयुष छात्रों की बढ़ी हुई फीस पिछले साल से लागू


प्रदेश के निजी आयुष कॉलेजों में बढ़ा हुआ शुल्क पिछले वर्ष से लागू होगा। निजी कॉलेजों की गुहार पर अपीलेंट अथॉरिटी ने यह फैसला सुनाया है। उधरए फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने इस फैसले को गलत करार दिया है।
प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति ने आयुष कॉलेजों का शुल्क बढ़ाया था। यह बढ़ोतरी सत्र 2019.20 से लागू की गई थी। समिति के इस फैसले को लेकर निजी कॉलेजों ने अपीलेंट अथॉरिटी का दरवाजा खटखटाया था। निजी कॉलेजों ने मांग की थी कि चूंकि शुल्क अप्रैल 2018 में तय हुआ था तो बढ़ा हुआ शुल्क भी 2018.19 सत्र से लागू होना चाहिए।


अपीलेंट अथॉरिटी ने कॉलेजों की मांग मान ली। अथॉरिटी ने फैसला सुनाया है कि बढ़ा हुआ शुल्क सत्र 2019.20 के बजाय 2018.19 से लागू माना जाएगा। निजी कॉलेजों की एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉण् अश्वनी काम्बोज ने कहा कि अपीलेंट अथॉरिटी ने नियमानुसार हमारी मांग मानी है।


दूसरी ओरए आंदोलनकारी छात्र ललित तिवारी का कहना है कि अथॉरिटी का यह फैसला सरासर गलत है। इसमें नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है। वह इसके खिलाफ भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। 


पुराने सभी मामलों पर होगी सुनवाई


निजी आयुष कॉलेजों की फीस बढ़ोतरी को लेकर तमाम आवेदन लंबित हैं। अपीलेंट अथॉरिटी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति इन सभी आवेदनों का निस्तारण करे।


 


टिप्पणियाँ