दो ट्रेनों की टक्कर में 15 लोगों की मौत, दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त
ढाका,बंगलादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में मंगलवार को दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तड़के लगभग दो बजे उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी तभी वह दूसरी ट्रेन से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।
जिला पुलिस प्रमुख ने हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
००
टिप्पणियाँ