हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बना दंपति को ल्ूटा
रुद्रपुर- रूद्रपुर के गदरपुर क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में दंपति को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया जानकारी के मुताबिक गदरपुर की आदर्श कॉलोनी में देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर दंपत्ति को बंधक बनाकर महिला के कान के कुंडल व जेवरात आदि लूट के ले गए। जब मदनलाल और उनकी पत्नी कमलेश घर पर सो रहे थे तभी अचानक आधी रात के बाद नकाबपोश बदमाश घर में आ धमके और घर में रखे हुए सामान को खंगालना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर मदनलाल की आंख खुली तो बदमाशों ने उनको चाकू दिखाकर डराया। मदनलाल की चीख सुनकर उनकी पत्नी कमलेश को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया और कान और गले में पहने सोने के जेवरात लूट लिए। दंपत्ति के शोर मचाने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से वार किया। घर में शोगुल होने से बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए । देर रात घटी इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई, इस घटना की सूचना मिलते ही एच.एस.ओ. जसविंदर सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी से पूछताछ की, उन्होंने बदमाशों की खोज शुरू की पुलिस टीम ने जांच की तो पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे में एक स्कूटी पर 2 लोग जाते हुए नजर आए वहीं घटना में घायल मदनलाल को उपचार के लिए रुद्रपुर के अस्पताल में भिजवाया गया ।
टिप्पणियाँ