हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी पहुंची मुंबई, सेलिब्रिटीज के साथ करेंगी पार्टी


मुंबई। पॉप गायिका कैटी पेरी इस सप्ताह के अंत में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस के लिए शहर में पहुंच चुकी हैं। उनका कहना है कि वह रास्तों से खरीददारी करने और बॉलीवुड हस्तियों के साथ पार्टी करने समेत कई ऐसी चीजों में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं जो भारत की खासियत है। वह ष्वन प्लस संगीत महोत्सवष् के तहत 16 नवंबर को डीण्वाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगी।


 


टिप्पणियाँ