इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी धर्मेंद्र.राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्में



गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ;इफ्फी द्ध में धर्मेंद्रे और राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्में दिखायी जायेंगी। 
गोवा में हर साल आयोजित हाने वाला ष्इफ्फीष् अपने पचास सालों के सफ़र को सेलिब्रेट कर रहा है। इस फेस्टिवल में ऐसी कई फिल्में दिखायी जायेंगीए जिनके वर्ष 2019 में 50 साल पूरे हो गये हैं। 
इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की फिल्में शामिल हैं। गोल्डन लाइनिंग फिल्म सेक्शन में धर्मेंद्र की ष्सत्यकामष् और राजेश खन्ना की ष्आराधनाष् की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह दोनों ही फिल्में साल 1969 में रिलीज़ हुई थीं और हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में इनका नाम शामिल है।
ष्आराधनाष् हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना की पहली हिट फिल्म थी। ष्आराधनाष् को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जहां शर्मिला टैगोर फीमेल लीड रोल में थीं। वहींए धर्मेंद्र की ष्सत्यकामष् हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म है। यह धर्मेंद्र के करियर की बेस्ट फिल्म कही जाती है। ष्सत्यकामष् को ऋषिकेष मुखर्जी ने निर्देशित किया था। धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म के चुनाव पर ख़ुशी जताई है। धर्मेंद्र ने ट्वीट करके लिखा. मैं ऋषि दा को मिस करता हूं। मेरे प्यारे बड़े भाईए मेरे क्लास डायरेक्टर। वो कहा करते थे कि ष्सत्यकामष् उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म है। 
ताभ ने अपना करियर वर्ष 1969 में प्रदर्शित ष्सात हिंदुस्तानीष् से शुरू किया था। ष्इफ्फीष् का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा।


 


टिप्पणियाँ