कार्तिक पूर्णिमा पर जरुरतमंद लोगों को बांटे कंबल
देहरादून ,12 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कालिका माता मंदिर समिति की ओर से साधु संतों के साथ ही जरुरत मंद लोगों को कंबल बांटे गए। वहीं मंदिर परिसर में चल रही पाक्षिक कथा के समापन अवसर पर पंडित देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री ने सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। मंगलवार को अंसारी मार्ग स्थित मंदिर परिसर में आचार्य चंद्र प्रकाश ममगई के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम की आहुतियां दी गई। इसके बाद मंदिर में चल रही पाक्षिक भागवत कथा के अंतिम दिन कृष्ण भक्त सुदामा के चरित्र का वर्णन करते हुए पंडित देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री ने कहा कि सुदामा भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय साथी थे। कृष्ण के प्रति सुदामा की निस्वार्थ प्रेम के कारण ही उनकी दरिद्रता दूर हुई। इस दौरान कृष्ण सुदामा प्रसंग का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। वहीं कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंदिर समिति की ओर से सभी धर्मों के जरुररतमंद लोगों में करीब एक हजार कंबल बांटे गए।
0
टिप्पणियाँ