कविता- नादान बहुत था

 


 



जिससे मिलने के लिए मैं परेशान बहुत था।
उसके मिलने का ढंग देख मैं हैरान बहुत था। 


चाहतों के भंवर में फंस के डूब ही जाता मैं। 
मुझे डुबाने हेतु उसके पास सामान बहुत था।


वो जब.जब मिला मतलब से ही मिला मुझसे।
समझ ना पाया ये मेरा दिल नादान बहुत था।


दिल से आखिर वो शख्स गरीब ही निकला।
सोनेएचांदीएरुपयों से भले ही धनवान बहुत था। 


अपना समझकर गया था उसको गले लगाने। 
पर उसके अंतस में कांटों का मैदान बहुत था।


अच्छा ये हुआ कि बात दिल की मैं कहा ही नहीं
कि फासला भी हम दोनों के दरमियान बहुत था।


आशीष तिवारी निर्मल 
लालगांव-रीवा ;म.प्र. 
9399394911


टिप्पणियाँ