कुंभ के सफल आयोजन के लिए करी गई विशेष पूजा,

 


हरिद्वार, 
 जोर.शोर से चल रही हैं तैयारियां
वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के सफल संपन्न होने की कामना को लेकर श्री बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतों ने सोमवार को हर की पौड़ी में विशेष पूजन किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिकए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावतए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी सहित मेला अधिष्ठान के अनेक अधिकारियों के साथ ही अखाड़े के संतों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस दौरान सभी ने मां गंगा से कुंभ के सकुशल आयोजन की कामना की। पूजा अर्चना के बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ का भव्य आयोजन सकुशल संपन्न कराने को लेकर कृतसंकल्प है। संतों के सानिध्य में यह महाआयोजन संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुंभ की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैंए जिन्हें समय से पूरा कर लिया जाएगा। 


 


टिप्पणियाँ