मास्टर ट्रेनरो का दो दिवसीय प्रशिक्षण

 


 


मुख्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आज मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनरो को कलैक्टेªट के बहुउददेशीय हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक विकास खंड के एलएमटी द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रशिक्षण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल ने कहा कि प्रशिक्षण में समस्त प्रतिभागियों को मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके अन्तर्गत पूरे भारतवर्ष में 50 लाख ईएलसी बनाये जाने है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 14 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों को भविष्य के मतदाता एवं 18ए 19 वर्ष के बच्चों को नये मतदाता के रूप में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि इएलसी का गठन उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ ही ग्राम सभाओंए पंचायतों में किया जायेगा जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारिया दी जायेंगी और लोगो को जागरूक किया जायेगा कि वे मतदान में अपनी शत.प्रतिशत भागीदारी कर सकें।
इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच0 बी0 चंद द्वारा मतदाता साक्षरता क्लब की रूपरेखए मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा विद्यालय स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई प्रतिभागियों के मध्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न प्रकार के ईएलसी के खेल भी कराए गए जिसमें  फ्लोर गेम प्ले कार्ड के गेम के साथ.साथ निर्वाचन साक्षरता क्लबए चुनाव पत्रिकाए युवा मतदाता महोत्सवए राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहए सोशल मीडिया पर आधारित गतिविधिए नोडल अधिकारी के कार्य दायित्वए नोटा के संबंध में जानकारीए स्टेप अप खेलए ईवीएम और बी पेट संबंधी जानकारीए मतदाता मित्रए नई मतदाताओं द्वारा फार्म 6 भरने की जानकारीए इसके अतिरिक्त नोटा को जाने फ्लैश कार्ड के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
 इस प्रशिक्षण में  सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर रामए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार राठौरए सुरेश चंद्र पाठक द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर टेªनर द्वारा अपने विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय में गठित ई एलसी के नोडल अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा


 


 


टिप्पणियाँ