मुख्यमंत्री ने करी एन.सी.सी. एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने आज आवास पर एन.सी.सी. एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनण्सीण्सीण् अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अपनी सहमति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एनण्सीण्सी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एनण्सीण्सीण् की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एनण्सीण्सीण् बटालियन की भी स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एनण्सीण्सीण् के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत रूण् 5 लाख तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एनण्सीण्सीण् को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनण्सीण्सीण् को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने इसके लिए एनण्सीण्सीण् द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपब्लिक डे कैम्प हेतु बजट आबंटन सहित अन्य मांगों हेतु अगले वित्तीय वर्ष में बजटीय प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एन0सी0सी0 कैडेट रोशनी को प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मेजर जनरल सुधीर बहल ने बताया कि प्रदेश में एनण्सीण्सीण् द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवायी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एनण्सीण्सीण् कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तरीय कैम्पए आईण्एमण्एण् प्रशिक्षणए निशानेबाजी प्रशिक्षणए नौसैनिक प्रशिक्षण सहित विदेश यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी प्रतिभाग करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अण्डर 19 में जूनियर सुब्रोतो कप बालक के लिये उत्तराखण्ड निदेशालय की टीम का चयन हुआ है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ीए सचिव श्री अमित नेगी एवं आरण्मीनाक्षी सुन्दरम भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ