नर्सिंग अभ्यर्थी धरने पर डटी, अनशन करेगी
देहरादून ,12 नवंबर तीन साल से आयुर्वेद विवि में 30 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती पूरी नहीं होने मंगलवार को भी अभ्यर्थी धरने पर डटी रही। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर अनशन और आत्मदाह तक की चेतावनी दी है। उधर, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने उनको समर्थन दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि शासन और विवि के बीच ही उनकी भर्ती को लेकर सामंजस्य नहीं है। इसी वजह से वह तीन साल से भटक रही हैं। अब कई दिनों से वे बच्चों के साथ ठंड में दिन-रात धरना दे रही हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि विवि प्रबंधन और शासन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं होने तक वह धरना जारी रखेंगी। वहीं जल्द समस्या नहीं हल हुई तो वे आमरण अनशन और आत्मदाह के लिए बाध्य होगी। उधर, विवि कुलपति प्रो. डा. सुनील जोशी का कहना है कि वह बुधवार को विवि पहुंचकर अफसरों से नर्सिंग भर्ती की जानकारी लेंगे। वहीं, शासन में भी बात करेंगे। विवि अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर गंभीर है। शासन और विवि प्रबंधन की इसके लिए एक कमेटी बनी है। जो जल्द इस पर फैसला लेगी।
0
टिप्पणियाँ