<no title>
लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन जुटाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नईदिल्ली,। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को देश में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन जुटाने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जावेद (40) है, जिसे रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
जावेद ने लश्कर-ए-तैयबा के संचालक शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान के लिए धन जुटाने में कथित भूमिका निभाई थी. नईम को देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है.
एनआईए अधिकारियों ने बताया कि मामले के पांच आरोपी- नईम, बेदार बख्त, तौसीफ अहमद मलिक, दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग और आदिश कुमार जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एजेंसी ने कहा कि चार अन्य आरोपी जिनकी पहचान अमजद उर्फ रेहान, हबीब-उर-रहमान, गुल नवाज, मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है, जबकि जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टिप्पणियाँ