पहाड़ों पर बर्फबारी से और मैदानों इलाकों में बढ़ी ठंड
देहरादून- आज सुबह जहां राजधानी देहरादून में हल्की से तेज बारिश हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दून में दिनभर रुक.-रुक कर बूंदा.बांदी होती रही। वहीं अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। कई इलाकों में देर रात तक बूंदाबांदी होने की भी सूचना है।आपको बता दें कि सुबह से ही रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक बादल छाए रहे। हालांकि बाद में यहां धूप निकल आई। चमोली जिले में भी मौसम खराब रहा। यहां दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बादल छाए हुए हैं, यहां भी बारिश की संभावना बन रही है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश जारी है। ऋषिकेश में भी बादल छाए हुए हैं। यहां भी सुबह बूंदाबांदी हुई। नैनीताल जिले में भी सुबह गरमपानी के आस पास के क्षेत्रों में हुई हल्की बूंदाबादी हुई। रुद्रपुर, काशीपुर और सितारगंज में भी आसमान में हल्के बादल हैं। रामनगर में हल्की बूंदाबांदी से ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं मुनस्यारी के उच्च हिमालयी इलाकों पंचाचूली, राजरम्भा, हसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम और रालम में आज सुबह से ही बर्फबारी जारी है। पिथौरागढ़ जिले के निचले इलाकों में भी बादल छाने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मुनस्यारी का पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 03 डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री रहा।
टिप्पणियाँ