पंचायत ने कराया प्रेमी जोड़े का निकाह
हरिद्वार ,12 नवंबर (आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े का पंचायत ने निकाह करा दिया। बताया जा रहा है कि युवक युवती आपस में प्रेम करते थे। युवक और युवती के परिजनों की रजामंदी से दोनों का पंचायत में निकाह करा दिया है।पथरी थाना अंतर्गत गांव के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े को रविवार देररात कुछ युवकों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मामले में रात को खासा हंगामा हुआ। बाद में ग्राम प्रधान व गांव के मौजिज लोगों द्वारा युवक व युवती के परिजनों को बुलाया गया। पंचायत के फरमान के बाद प्रेमी युगल का निकाह कराया गया। दोनों को निकाह के बाद एक साथ रहने की इजाजत दे दी गई। ग्राम प्रधान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की दोनों एक ही बिरादरी के हैं और दो साल से दोनों में प्यार था।
टिप्पणियाँ