पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण है देहरादून जू : राज्यपाल मौर्य 

 


 



देहरादून ,12 नवंबर  पर्यावरण संरक्षण के लिए देहरादून जू हम सबके लिए एक उदाहरण हैं। जन सहयोग से वन्य जीवों की रक्षा कर प्रकृति की अनमोल धरोहर को संजो कर रखा जा सकता है। यह बातें मंगलवार को मसूरी रोड, मालसी स्थित देहरादून जू का भ्रमण करने गई राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहीं। मंगलवार को परिवार संग जू का भ्रमण करने पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जू पालिथीन निस्तारण, सफाई व्यवस्था आदि की सराहना की। साथ ही उन्होंने जू में बने केक्टस गार्डन में भी कुछ देर बिताई। जू के वन क्षेत्राधिकारी एमएम बैंजवाण ने लक्ष्मी कमल का पौधा देकर राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने अपने परिवार संग जू का भ्रमण करने के साथ ही यहां मौजूद वन्य जीवों की भी विस्तार से जानकारी ली।
0


टिप्पणियाँ