राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनाने की राह आसान नहीं,  खींचतान का दौर  शुरू

 


 



सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नया ट्रस्ट बनाकर रामलला विराजमान का मंदिर बनाने का आदेश दिया है। इसे लेकर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं और उनकी इच्छा के अनुरूप ट्रस्ट के गठन की तैयारी भी चल रही है। इसके बावजूद यहां राममंदिर निर्माण के लिए तीन पुराने ट्रस्टों के बीच अपने.अपने दावे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। 
विश्व हिंदू परिषद कह रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास को मंदिर बनाने का अधिकार हैए तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद रामालय ट्रस्ट खुद का संवैधानिक अधिकार जता रहे हैं। जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत बतौर राष्ट्रीय अध्यक्षए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास को सरकार के ट्रस्ट में शामिल करने की बात कह रहे हैं।


बता दें कि यह विवाद अदालत में होने के बावजूद विराजमान रामलला का भव्य मंदिर बनाने के लिए तीन ट्रस्ट सक्रिय थे। सबसे पुराना साल 1985 में बना ट्रस्ट विश्व हिंदू परिषद का श्रीराम जन्मभूमि न्यास हैए दूसरा विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव की पहल पर बना रामालय है। तीसरा ट्रस्ट जानकीघाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण की अगुवाई में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास भी इन्हीं दोनों ट्रस्टों से इतर दावेदारी करता है। 


6 चुनाव की तरफ जाने के लिए तैयार शिवसेना- सूत्र
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीज 24 अक्टूबर को घोषित हो गए थे लेकिन वहां पर सरकार नहीं बनी। जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। जिसके बाद से भाजपा भी अपने संख्याबल को मजबूत करने की कोशिशों में जुच गई है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में अगर सरकार बनाने के लिए समर्थन नहीं मिलता है तो हम मध्यावधि चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं।
हालांकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत लीलावति अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मध्यावधि चुनाव की तरफ नहीं जाने वाला है हमारा प्रदेश। दोनों पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही प्रदेश को एक स्थिर सरकार मिल जाएगी।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा अभी भी सरकार बनाने के लिए अनाधिकारिक माध्यमों के जरिए संपर्क कर रही है। ठाकरे ने आगे कहा था कि भाजपा हर बार हमें अलग.अलग तरह का प्रस्ताव देने की कोशिश कर रही है लेकिन हम राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा पर काम कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ