सफल कुंभ मेले के लिए अखाड़ों के साथ बनाएं समन्वय - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अखाड़ों के साथ समन्वय कर उनके सुझावों पर ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कुंभ के आयोजन को लेकर बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने स्थायी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 402 करोड़ धनराशि अनुमोदित की गई है। इसके सापेक्ष 154 करोड़ रुपये संबंधित विभागों को दिए जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले के लिए होने वाले निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए। आवश्यकता पड़े तो डबल शिफ्ट में कार्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलों का समय पर निर्माण होने से सड़कों के निर्माण में और अधिक सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यदि निजी संस्थाएं अपने खर्चे पर स्नान घाटों का निर्माण करती हैं। तो इसके लिए उन्हें डीपीआर एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाए।


मुख्यमंत्री ने अखाड़ों के प्रमुख प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कुंभ क्षेत्र में बिजली व गैस पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड करने के काम में तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती बरतने को भी निर्देशित किया। सीएम ने अतिक्रमण को हटाने की दिशा में भी उन्होंने प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।


बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले की सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों से जुड़ी है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने कुंभ क्षेत्र के सीमांकन के साथ ही नए क्षेत्रों में आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने पर भी ध्यान देने को कहा।


मेलाधिकारी दीपक रावत ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मेला क्षेत्र में हुई व्यवस्थाओं को प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंहए प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धनए सचिव अमित नेगीए नितेश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ