शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने बांधा समा 


पौड़ी  पौड़ी शरदोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या नटराज डांस ग्रुप और सारस्वत पंडित बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। देर रात तक दर्शकों ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाया। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत नटराज डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद नटराज डांस ग्रुप द्वारा पोगल गीत, पंजाबी नृत्य, भरत नाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सारस्वत पंडित बैंड द्वारा गिटार पर दैंडा हुआ, मांगलगीत, मटु-मटु हिट छौरी तेरी गागर छलके दे, तिल चिट्टी किले ने भैजी, फव्वा बागा रे की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, सभासद मनमोहन रावत, मनोज बिष्ट, सतेंद्र रावत, बीरेंद्र खंकरियाल, प्रवीन नेगी आदि शामिल रहे। थड्या चौफला में सिद्धि विनायक समिति ने मारी बाजीपौड़ी। पौड़ी शरदोत्सव के तहत मंगलवार को रामलीला मैदान में थड्या चौंफला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सिद्धि विनायक महिला समिति पहले, महिला जागृति समिति दूसरे व च्वींचा महिला समिति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
0


टिप्पणियाँ