शिव सेना का आल्टीमेटम भाजपा नहीं मानी तो एन.सी.पी. से परहेज नहीं
महाराष्ट्र में भाजपा को स्पष्ट बहुमत न मिलने के बाद सरकार गठन को लेकर रार बढ़ गई है। जहां भाजपा अपनी बात पर अड़ी है तो वहीं शिव सेना भी अपनी बात पर आडिग है , अब तीसरी पार्टी एन.सी.पी किंग मेकर की भूमिका में है और इस तरह से शरद पवार महाराष्ट्र की सियासत में उठ रहे घमासान को विराम दे सकते हैं। गौरतलब है कि शिवसेना ने भाजपा को 48 घण्टे का आल्टीमेटम देकर जता दिया कि वो अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर और शिवसेना के बीच जारी खींचतान चरम पर पहुंचती दिख रही है। शिवसेना के खेमे से ख़बर आ रही है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अगले अड़तालीस घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं। ख़बर है कि भाजपा की ओर से बातचीत की पहल बंद होने के बाद शिवसेना ने 48 घंटे और इंतज़ार करने का फैसला किया है, जिसके बाद महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर शिवसेना प्लान बी पर काम शुरू कर सकती है जिसके तहत शिवसेना और एन.सी.पी. मिलकर सरकार बना सकते हैं, जबकि कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है, ऐसे में माना जा रहा है कि शिवसेना की ओर से जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक और बयान दिया हैण् उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि लोगों को जल्द ही इस बात की जानकारी हो जाएगी कि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में होगीण् साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में असमय हुई बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान के लिए राज्य सरकार की ओर से दस हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा अपर्याप्त हैण्
श्सत्ता में होगी शिवसेनाश्
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री का पद साझा करने को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही है और अब तक सरकार गठन को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो सकी हैण् ठाकरे ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहाए ष्आपको आने वाले दिनों में जानकारी हो जाएगी कि शिवसेना ;प्रदेश मेंद्ध सत्ता में होगीण्ष् इसके बाद पूछे गए किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से उद्धव ने मना कर दियाण्
टिप्पणियाँ