तिलोथ पॉवर हाऊस को मिला बेस्ट परफोरमेंश प्रोजक्ट आवार्ड
उत्तरकाशी ,12 नवंबर उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से 19वें राज्य स्थापना दिवस पर घोषित वार्षिक पुरस्कारों में तिलोथ विद्युत गृह को बेस्ट परफोरमेंश प्रोजक्ट आवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। जिस पर तिलोथ विद्युत गृह में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं इस मौके पर निगम प्रबंधन की ओर से उत्तराखंड सरकार को 10.22 करोड़ की धनराशी का अपना वार्षिक लाभांश का चैक भी सौंपा गया। कार्यालय अधीक्षक एसके थपलियाल ने बताया कि 19 वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नगर निगम मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से वार्षिक पुरस्कार वितरण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किय गया। जिसमें तिलोथ पॉवर हाऊस को बेस्ट परफोरमेंश प्रोजक्ट आवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्ककार सचिव ऊर्जा के द्वारा उप महाप्रबंधक मोहम्म्द गुलफियां, ईई भारज भारद्वाज, अरविंद गौड,मनोज कश्यप को ट्राफी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के इस मौके पर तिलोथ विद्युत गृह में कार्यरत कार्मिक विजय सिंह पंवार को बेस्ट टैक्नीशियन तथा हेमा देवी को चतुर्थ श्रेणी में बेस्ट कार्मिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिस पर तिलोथ विद्युत गृह के सभी अभियंताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।
टिप्पणियाँ