उत्तराखंड के उद्योगपति मोहन काला पर सीबीआई का मुकदमा


मुंबई में रहने वाले उत्तराखंड के उद्यमी और समाज सेवी मोहन काला के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की इंडस्ट्रियल  शाखा से लोन लेकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। सीबीआई की मुंबई स्थित भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने मुकदमा बीते दो नवंबर को दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शरोन बायो मेडिसिंस के सेलाकुई स्थित प्लांट में छापेमारी की थी। यहां से भी दस्तावेज कब्जे में लिए गए। केस में कंपनी के संचालकए प्रमोटर और गारंटर आरोपी बनाए गए हैं। काला के अलावा शरोन बायोटेक मेडिसिंस लिमिटेडए निदेशक ललित शंभू मिश्राए कार्यकारी निदेशक सविता शतीश गोडाए निदेशक निवेदिता नरेश पटेल और निदेशक हरीके केपी को नामजद समेत अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मुंबई सीबीआई की एसीबी शाखा में काला समेत छह लोगों के खिलाफ धारा 120 बी, 409,420ए 467,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उद्यमी मोहन काला ने कहा कि यह मामला पूरी तरह बैंक से जुड़ा हुआ है। जिस कंपनी का नाम इसमें आया हैए उसमें मैं छह साल पहले डायरेक्टर था। अब जो कुछ हो रहा है, उस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता। हां इतना जरूर है कि अभी तक मैं सिर्फ श्रीनगर, गढ़वाल क्षेत्र तक सीमित था, लेकिन इस केस के बाद मजबूती के साथ पूरे पहाड़ के लिए काम करूंगा।    


 


टिप्पणियाँ