विधायक ने किया निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश 


देहरादून ,12 नवंबर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डोभालवाला के अहीरमंडी बस्ती में मंदिर के पास निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। विधायक जोशी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने एक माह के भीतर पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पुलिया का कार्य जल संस्थान द्वारा सीवर लाइन का काम पूरा नहीं होने के चलते रुका हुआ था। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जगमोहन सिंह चौहान, सहायक अभियंता तरुण कपिल, कनिष्ठ अभियंता जीएस रावत, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल, सहायक अभियंता एसके गुप्ता, भाजपा नेता मोहन बहुगुणा, भुवन बिष्ट, जीतू सिंह आदि मौजूद रहे।
0


टिप्पणियाँ