13 दिसंबर से राज्य में बारिश बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून/ मौसम विभाग नई दिल्ली द्वारा 13 दिसम्बर से राज्य में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उच्च पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी गढवाल, टिहरी गढवाल, नैनीताल तथा पिथौरागढ में कहीं.कहीं स्थानों पर पर बर्फबारी, वर्षा तथा अन्य जनपदों में शीतलहर की सम्भावना जताई गयी है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए अपर जिलाधिकारी , प्रभारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बीर सिंह बुदियाल ने समस्त विभागाध्यक्षों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों यथा धर्मशालाओं, रेनबसेरों, मुसाफिर खाना, पड़ाव सराय, चैराहा, रेल एवं बस स्टेशनों आदि पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने और शीतलहर के दौरान निराश्रित एवं असहाय, गृहविहिन व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने हेतु निःशुल्क कम्बल वितरित करने की अपेक्षा की है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान विद्युत एवं पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था तत्काल बहाल करने पुराने अवलांच ;हिमस्खलन घटित क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरतनेए सड़क मार्गों को खोलने हेतु जेसीबी इत्यादि की पहले से तैनाती सुनिश्चित करने तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के साथ ही सभी को अपने स्तर पर अन्य व्यस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की अपेक्षा की है।
टिप्पणियाँ