आगरा और मथुरा में फिर से इंटरनेट सेवा बंद 

 





नागरिकता संशोधन कानून लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हिंसक घटनाओं को देखते हुए मथुरा और आगरा में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है। यही कारण है कि शुक्रवार की जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज सुबह से कल शाम 6 बजे तक यहां पर इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। सोशल मीडिया पर अभी भी नागरिक संशोधन बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है, ऐसी रिपोर्ट पुलिस.प्रशासन को मिली है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों को इंटरनेट सेवा बाधित रखने को कहा है। मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि असामाजिक तत्व अफवाह न फैला सकें इसलिए इस अवधि में इंटरनेट सेवा बाधित करने के लिए उन्होंने एसएसपी से कहा है। जानकारी के अनुसार इंटरनेट सेवा आज सुबह छह बजे से लेकर कल शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही इंटरनेट से सम्बन्धित सभी लूप लाइन एवं लीज लाइन भी निष्क्रिय एवं बंद रहेंगी। बीएसएनएल सहित समस्त टेलीफोन एवं इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनियां आदेश का पालन करेंगी। इसका उल्लंघन धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा। 


टिप्पणियाँ