आनलाईन नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
देहरादून/ साईबर क्राईम थाने ने किया नौकरी के लिये आनलाईन आवेदन करने वाले लोगो की जानाकरी प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन व अलग-अलग सेवाओ के नाम पर झाँसा देकर पैसा ऐठने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से
06 अदद मोबाइल फोन, करीब दो दर्जन फर्जी सिम कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, 10500/- रूपये, धोखाधड़ी में प्रयुक्त गये 07 एटीएम कार्ड बरामद । पुलिस निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृव में हे0कानि0प्रो0 सुनील भट्ट कानि0 मनोज बेनीवाल व कानि0 चालक सुरेन्द्र सिंह ने किया साईबर थाने पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण।
गिरफ्तार अभियुक्तः – (1) अतुल पुत्र राम वाबू निवासी बाकेबर नगर थाना बाकेबर जिला इटावा हाल कर्मचारी वोडाफोन ईस्ट जोन दिल्ली निवासी गली नं 5 मकान नम्बर 255 निकट इन्द्रा पार्क ज्वालानगर सहादरा दिल्ली (2) दुष्यन्त पुत्र जितेन्द्र कुमार, बालाजी टेलीकॉम/साई टेलीकॉम निवासी 27/103 ए ज्वालानगर थाना विवेक विहार निकट अम्बेडकर पार्क सहादरा दिल्ली (3) उमेश बुद्धिराजा पुत्र राधेश्याम निवासी 27/सी-1 गली नम्बर 6 निकट इन्द्रा पार्क ज्वालानगर सहादरा दिल्ली 110032
टिप्पणियाँ