आसन बैराज में आने लगे मेहमान परिंदे,जनवरी में हो सकती है गणना


 


देहरादून/  देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन बैराज  में मेहमान परिंदों की आमद बढ़ रही है। जिनकी विधिवत गणना जनवरी माह में हो सकती है। ठंड बढ़ने के साथ ही यहां पर मेहमान परिंदों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। प्रवास पर आने वाली अधिकांश प्रजातियां भी पहुंच चुकी हैं। प्रवासी आसन बैराज में मार्च अंत तक वास करेंगे और फिर अपने-अपने घरों को लौट जाएंगे।आसन बैराज में मेहमान  परिंदों के प्रति रुझान बढ़ाने को हाल ही में वन आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर मंडी में बर्ड फेस्टिवल भी हो चुका है। साथ ही ईको टूरिज्म वन की ओर से आसन बैराज  पर प्रमोशनल फिल्म का निर्माण भी कराया गया है। अब जनवरी में विशेषज्ञ परिंदों की विधिवत गणना कर सकते हैं। ऐसे संकेत चकराता वन प्रभाग के एक अधिकारी ने दिए। यहां मेहमान परिंदों की संख्या 5500 के आसपास पहुंच चुकी है।


टिप्पणियाँ