आठ पेटी विदेशी सिगरेट जब्त, लाखों की बताई जा रही कीमत, व्यापारी पर मुकदमा दर्ज
देहरादून/ दून में अवैध रूप से विदेशी सिगरेट बेचने पर सरकार के निर्देश पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। झंडा मोहल्ला में एक दुकानदार के यहां छापा मारकर आठ पेटी विदेशी सिगरेट बरामद की। सिगरेट पर सचित्र चेतावनी नहीं थी, सिगरेट का विज्ञापन किया जा रहा था और टैक्स चोरी कर सिगरेट लाई गई थी। सिगरेट जब्त कर व्यापारी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले दुकानदार ने बहानेबाजी कर टीम को तीन घंटे तक उलझाए रखा। एफडीए, कोटपा और पुलिस की संयुक्त टीम ने झंडा मोहल्ला गऊघाट में उपाधीक्षक मिथिलेश सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, देहरादून के फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश सिंह, एसीएमओ डा0 यूएस चौहान, कोटपा की जिला सलाहकार अर्चना उनियाल ने नानक एंड कंपनी पर छापा मारा। दुकान से कुछ पैकेट विदेशी सिगरेट के मिले। उन पर सचित्र चेतावनी नहीं थी और उनका विज्ञापन भी किया गया था। जो कोटपा अधिनियम का उल्लघंन है। व्यापारी को टीम ने कई बार गोदाम खोलने को कहा। व्यापारी ने टीम को उलझाए रखा और बहानेबाजी करता रहा। गोदाम खोलने के लिए वह चाबी न होने से लेकर तमाम बहाने बनाता रहा। इसी में उसने तीन घंटे बर्बाद कर दिये।तीन घंटे बाद जब गोदाम खोला गया तो टीम ने वहां से आठ पेटी विदेशी सिगरेट बरामद की। शाम साढ़े पांच बजे जाकर चालान आदि की कार्रवाई पूरी हो सकी। देर शाम कोटपा अधिनियम के तहत कोतवाली में आरोपी व्यापारी मयंक अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस दौरान रेखा, अनुराग आदि टीम में शामिल थे।
टिप्पणियाँ