अपराधों से आक्रोशित महिलाओं ने मनाया काला दिवस
अल्मोड़ा/ विश्व मानवाधिकार दिवस पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अगुवाई में महिलाओं ने देश में तेलंगाना, उन्नाव में हुए सामूहिक बलात्कार और जिंदा जलाने की घटनाओं , बच्चियों के साथ हो रहे यौन शोषण के विरोध में काला दिवस मनाया। उन्होंने गांधी पार्क में धरना देते हुए केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्रित महिलाओं ने देश में बलात्कार और हिंसक घटनाओं में जान गंवा चुकी महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सामूहिक बलात्कार और जलाकर मारने की घटनाओं में जान गंवा चुकी महिलाओं के परिवारों को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराने, आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, कमजोर तबके, दलित अल्पसंख्यकों पर होने वाली हिंसाओं पर रोक लगाने, जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशों को धरातल पर पूर्णतया लागू करने, निर्भया फंड को पूरी तरह महिला सुरक्षा पर खर्च करने करने की मांग की। धरना देने वालों में संगठन की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, उपाध्यक्षा अजरा परवीन, सचिव राधा नेगी, उपसचिव पूनम त्रिपाठी, हीरा देवी, रिजवाना परवीन, किरन राना, जया पांडे,भानू पांडे,विमला, लीला, महिला कल्याण समिति की भावना जोशी, मंजू पंत आदि शामिल थी।
टिप्पणियाँ