अयोध्या विवाद-पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई कल, बेंच में शामिल होंगे नए जज

 


 




नई दिल्‍ली/ अयोध्‍या मामले ;में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं  पर सुप्रीम कोर्ट  में कल विचार किया जाएगा। आज इस बारे में कोर्ट की लिस्‍ट जारी होगी जिसमें मामले की सुनवाई को लेकर निश्चित समय तय की जाएगी। इस लिस्‍ट में बेंच के नए जज का भी नाम होगा जो जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद इसमें शामिल होंगे।जो बेंच फैसला सुनाती है वही पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करती है। लेकिन जस्टिस गोगोई के रिटायर होने के कारण बेंच में नए जज को शामिल किया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि पुनर्विचार याचिका पर चैंबर में ही सुनवाई की जाती है और यहीं खारिज भी कर दी जाती है। लेकिन अगर बेंच को लगता है कि सुनवाई कोर्ट में होनी चाहिए तो यह कोर्ट में भेजा जाता है। बता दें कि मामले में मुस्लिम पक्ष की सात, हिंदू महासभा की एक व अन्‍य 40 लोगों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।


टिप्पणियाँ