भूमि विवाद के चलते टुकड़े करके  जिंदा जलाकर मार डाला अनुसूचित जाति का युवक,राख से बरामद हुई लाश

 


 



एटा/ जमीन की रंजिश को लेकर अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जला दिया। सुबूत नष्ट करने के इरादे से शव को बाजरे की करब में डालकर फूंक दिया गया। युवक के परिजन रातभर ढूंढते रहे।
मंगलवार की सुबह गांव में बाजरे की जली करब दिखी तो तलाश करने के दौरान अधजला शव बरामद हुआ है। परिजन हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगा रहे हैं। थाना निधौली कलां के गांव झिनवार निवासी शेरसिंह उर्फ सहदेव 26 पुत्र हरदेव सिंह उर्फ हरपाल को बाजरे के झुआ,करब में डालकर जिंदा जलाने का आरोप है। मृतक के भाई मोहरपाल सिंह का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पांच बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। इसकी रंजिश काफी दिनों से चली आ रही है।रंजिश के चलते भाई शेरसिंह को जिंदा जलाकर मार दिया गया। इनका कहना है कि सोमवार की देर शाम भाई घर से निकला था और लौटकर खाना खाने की बात कह कर गया था।इसके बाद वापस नहीं आया तो खोजबीन की गई। लेकिन वह कहीं नहीं मिला, मंगलवार की सुबह परिजन तलाशने निकले तो गांव में ही कई लोगों की रखी करब में से एक जला हुआ शव दिखाई दिया। जाकर देखा तो राख के ढेर में भाई का जला हुआ शव पड़ा दिखाई दिया।शरीर के कुछ ही अवशेष बाकी थे। पुलिस को सूचना देकर वारदात के बारे में खबर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव झिनवार में करब में अधजला शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुभाष सिंह, प्रभारी निरीक्षक, निधौलीकलां 


टिप्पणियाँ