छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को बांटे पौधे 


हरिद्वार। न्यू सेंट थॉमस अकादमी रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पौधे बांटे गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए पौधों को प्रत्येक अतिथि को वितरित किए। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाने जरूरी है। इनसे छात्र-छात्राओं में एक्टिविटी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में हमारी संस्कृति और धरोहर दिखती है। आज के समय में वेस्टर्न कल्चर हावी होते जा रहे हैं। विद्यालय के चेयरमैन राहुल पाल ने कहा कि हमारे जीवन में माता-पिता और गुरु का बेहद महत्व है। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर संदीप पाल, पुनीत पाल, अमित कुमार, संदीप कुमार शर्मा, सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, मधुरम, ऋतु तोमर, जगविंदर सिंह, आशीष भार्गव, रजनीश योगी आदि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ