चोरों ने बंद घर का ताला चटका कर माल पर हाथ किया साफ
देहरादून/ कोतवाली क्षेत्र के चुक्खूवाला मोहल्ले में चारों ने बंद घर को निशाना बनाकर लाखों के माल पर हाथ साफ किया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर 1.65 लाख रुपये व सोने.चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता पूनम चौटाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह पिछले माह नवंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए देहरादून से बाहर गई हुई थीं। कल शाम वह देहरादून लौटीं तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अन्दर जाकर जब देखा तो पूरे घर में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और आलमारी के लॉकर टूटे हुये थे। कोतवाल एस.एस. नेगी ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी पहचान के लिए घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
टिप्पणियाँ