हंसते खेलते परिवार को आग ने कर दिया तबाह, सोते हुए आई पांच भाई.बहन और महिला को मौत
गाजियाबाद/ जिले के लोनी के बॉर्डर थाना इलाके में आज सुबह आग के तांडव से हाहाकार मच गया। एक मकान में अचानक लगी आग ने पल भर में दो परिवारों को तबाह कर दिया। मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक लगी आग में दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गई ।इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है। मरने वाले छह लोगों में से पांच मासूम बच्चे थे। इसकी खबर मिलते ही पूरा गांव फफक कर रो पड़ा। मृतकों में युसूफ अली की पत्नी परवीन 40 वर्ष, फातमा 12 वर्ष, साहिमा 10 वर्ष, रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष, अब्दुल अहद 5 वर्ष शामिल हैं। दोनों ही परिवारों के मुखिया आसिफ और राशिद हैं, जो मूल रूप से मेरठ के जानी के रहने वाले हैं। राशिद बड़े और आसिफ छोटा भाई है। दोनों का परिवार मकान में एक साथ ही रहता था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। सुबह परीक्षा के लिए जाने को पड़ोसियों ने उठाने की कोशिश की तो उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलकर किसी तरह पड़ोसी अंदर गए तो उनके होश उड़ गए। उन्हें पता चला कि रात में सभी पांच बच्चे एक कमरे में सो रहे थे, आग लगने के बाद उनके झुलसे हुए शव वहीं पड़े थे। कमरे में रखी एलसीडी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में धमाके के साथ आग लगी और कुछ ही देर में परिवार के छह लोग उसकी चपेट में आ गए।
टिप्पणियाँ