इसरो ने लॉन्च किया आरआइएसएटी.2बीआर आई सेटेलाईट
चेन्नई/ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ईसरो ने आज देश के एक नए जासूसी उपग्रह आरआइएसएटी.2बीआर 1 ;और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च कर दिया। इसरो का रॉकेट पीएसएलवी.सी48 ने अपराह्न 3.25 बजे आरआइएसएटी.2बीआर1 के साथ उड़ान भरी। आआइएसएटी.2बीआर1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है। इस उपग्रह का भार 628 किलोग्राम है। विदेशी उपग्रहों में अमेरिका की छह इजराइल की एक इटली की एक और जापान की एक सैटेलाइट है। सभी उपग्रहों को सफलता पूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के लांचिंग सेंटर से हुई। आरआइएसएटी.2बीआर1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित कर दिया गया। इस उपग्रह की उम्र पांच साल होगी। इसके साथ नौ विदेशी उपग्रहों में अमेरिका का ;मल्टी.मिशन लेमूर.4 उपग्रह, टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक.0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट, इजरायल का ;रिमोट सेंसिंग डुचिफट.3 आदि भी शामिल हैं।
टिप्पणियाँ