जैन युवा क्षेत्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन
देहरादून। भारतीय जैन मिलन की ओर से तृतीय जैन युवा क्षेत्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को जैन युवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। रविवार को जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अपूर्व जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डॉ. अपूर्व जैन ने कहा कि युवा शक्ति को समाज व राष्ट्र के हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी देश व समाज के लिए युवा महत्वपूर्ण होता है। युवा वर्ग से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है। वहीं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि युवाओं के मन को समाज और धर्म से जोडऩे की आवश्यकता है। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री वीर नरेश चंद जैन ने कहा कि समारोह का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय जैन, प्रमोद कुमार जैन, डॉ. संजीव जैन, सुनील जैन, बीना जैन, प्रदीप जैन, राहुल जैन, अजय जैन, मधु जैन, सचिन जैन, वीर मयंक जैन, वीर आशु जैन, सिद्धार्थ जैन, विभोर जैन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ