जेट एयरवेज की नीलामी में शामिल होगा ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप
दिल्ली/ 17 अप्रैल 2019 को जेट एयरवेज ने अनिश्चितकाल के लिए सेवाएं बंद कर दी थी। अब ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप बंद हो चुकी जेट एयरवेज को खरीदने के लिए नीलामी में हिस्सा लेगा। नीलामी में शामिल होने के लिए समय सीमा 15 जनवरी तक है। बता दें कि हिंदुजा समूह का संचालन करने वाले गोपीचंद हिंदुजा और अशोक हिंदुजा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप जेट एयरवेज की नीलामी में शामिल होगा, इसकी जानकारी जेट से जुड़े सूत्रों ने दी। इससे पहले खबर आई थी कि सिनर्जी ग्रुप ने जेट एयरवेज को खरीदने की इच्छा जताई थी। जेट एयरवेज पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक ;पीएनबी, का 8230 करोड़ रुपये बकाया है। इसके साथ ही जेट एयरवेज को कर्मचारियों और अन्य लेनदारों को पैसों का भुगतान करना है। कर्मचारियों और अन्य लेनदारों ने एयरलाइंस पर 6.400 करोड़ रुपये बकाया होने का बात कही थी। इसमें 24 फीसदी हिस्सेदारी अबु धाबी की एतिहाद की थी। इससे पहले हिंदुजा ब्रदर्स ने साल 2019 की शुरुआत में एतिहाद के साथ साझेदारी में जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने पर विचार किया था। तब एतिहाद ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था। इसके बाद जेट एयरवेज दिवालिया हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, हिंदुजा के अतिरिक्त अन्य कंपनियां भी बोली लगाने के लिए सामने आ सकती हैं। हिंदुजा समूह जेट की वैल्यू को लेकर होने वाली जटिलताओं से जूझ सकता है। इन जटिलताओं में हीथ्रो हवाई अड्डे को लेकर लैंडिंग अधिकार और कई अनावश्यक जगहों पर उड़ान स्लॉट की वैधता शामिल है। इसके साथ ही आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जेट एयरवेज के शेयरों की ट्रेडिंग पर 28 जून से पाबंदी लगा दी थी। इस पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा था कि कंपनी अपने बारे में विभिन्न अफवाहों का जवाब देने में नाकाम रही है। जेट का जवाब स्पष्ट और संतोषजनक नहीं था। यह फैसला एक्सचेंजों ने संयुक्त रूप से लिया है और यह 28 जून से प्रभावी हो गया है।
टिप्पणियाँ