जुमे की नमाज के दौरान सभी धर्मस्थलों पर रही कड़ी सुरक्षा, दून पुलिस अलर्ट

 



देहरादून/ नागरिकता संशोधन कानून सी.ए.ए. पर कई राज्याें में उपद्रव के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर पर आज जुमे की नमाज के दौरान धर्मस्थलाें पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। हालांकि देहरादून में शांति बनी रही।
 वहीं हल्द्वानी में एन.आर.सी .के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस.डी.ए.म कोर्ट में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा। टनकपुर में मुस्लिम युवाओं ने एन.आर.सी. के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। चीता मोबाइल से लेकर पुलिस अधिकारी आज दिनभर देहरादून में भ्रमण पर रहे। संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात की गई है। बृहस्पतिवार को एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी पहले ही पुलिस कप्तानाें को नागरिक संशोधन कानून को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दे चुके हैं। बृहस्पतिवार को लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में हुए उपद्रव के बाद उत्तराखंड की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। खुफिया तंत्र की आशंकाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए। देहरादून के अलावा देहात क्षेत्रों में पुलिस को लगातार भ्रमण करने को कहा है। एस.एस.पी. अरुण मोहन जोशी ने एस.पी सिटी श्वेता चौबे और एस.पी देहात प्रमेंद्र डोभाल आदि अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्हाेंने थाना और चौकी प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों में सक्रियता बढ़ाने को कहा है। सीओ अपने.अपने सर्किल में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था में कोई किसी तरह का अवरोध खड़ा न करे। खुफिया तंत्र से जुड़े लोग विरोध करने वालों से समन्वय स्थापित करेंगे। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बृहस्पतिवार शाम थानों की मांग के अनुरूप पी.ए.सी. भी आवंटित कर दी है।0हीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट है। प्रदर्शन के नाम पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 


टिप्पणियाँ