ज्वैलरी की दुकान पर गहने गिरवी रखकर दी गई प्याज
वाराणसी। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओ ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी। लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते है। इसके लिए लोगों को आधार कार्ड भी जमा कराने के लिए भी कहा गया।देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। प्रदर्शन करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने कहा कि प्याज की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ हमारा विरोध है। हम आधार कार्ड या चांदी के जेवरों को गिरवी के रूप में रखकर प्याज दे रहे हैं। कुछ दुकानों में प्याज को लॉकर में भी रखा जा रहा है।सपा युवजन सभा के एक नेता ने कहा. लोगों की थालियों से प्याज गायब है। प्याज की कीमतों के चलते लोगों के आंसू निकल रहे हैं। हम विरोध स्वरूप गहनों की दुकानों पर मासिक किश्तों पर प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। कालाबाजारी की वजह से प्याज की कीमत बढ़ी हुई हैए जिसे सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही।
टिप्पणियाँ