कालापानी पर भारत के बातचीत की तैयारी कर रहा है नेपाल

 


   
काठमांडू/ नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने सोमवार को कहा कि कालापानी मुद्दे के समाधान के वास्ते भारत के साथ वार्ता के लिए नेपाल तिथि तय करने की तैयारी कर रहा है। नेपाल ने भारत के नए राजनीतिक नक्शे में कालापानी और लिपुलेक क्षेत्रों को दिखाने पर आपत्ति जताई और दावा किया कि ये क्षेत्र नेपाली सीमा के भीतर स्थित हैं। हालांकि भारत ने कहा कि नये नक्शे में इसके संप्रभु क्षेत्र का सटीक चित्रण किया गया है और उसने नेपाल के साथ अपनी सीमा में बदलाव नहीं किया है। विदेश मंत्रालय द्वारा काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ग्यावली ने कहा कि नेपाल सरकार सीमा मुद्दे के समाधान के वास्ते वार्ता आयोजित करने के लिए तिथि तय करने की तैयारी कर रहा है। विदेश मंत्री ने दावा किया कि नेपाल ने सीमा मुद्दे के समाधान के लिए वार्ता के वास्ते 23 नवम्बर को भारत सरकार को एक औपचारिक पत्र भेजा था। भारत ने एक जवाब भेजकर मुद्दे को सुलझाने में दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने कहा कि भारत कूटनयिक तरीके से सीमा मुद्दे का समाधान करने के लिए तैयार है।


टिप्पणियाँ