कार खाई में गिरी दो व्यक्तियों की मौके पर मौत

 


 






नरेन्द्र नगर /  नरेन्द्र नगर गुजराड़ा मोटर मार्ग पर;थाना नरेन्द्र नगर से 7 कि0मी0 गुजराड़ा की ओर एक कार ;मारुति रिचड यू.के.0 7 ए.जे.3158 के खाई में लगभग 100.150 मीटर नीचे गिरे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर रेस्क्यू कर कार में सवार दो व्यक्तियो के मृत शव बरामद किए गए जिन्हे पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है
मृतक की पहचान  1.श्री रमेश गुसाईं पुत्र श्री बलवंत सिंह उम्र.35 वर्ष,निवासी.ग्राम कंडारी गांव गजा टिहरी गढ़वाल,हाल.माता मंदिर रोड अजबपुर कला देहरादून।
2.वीरेन्द्र महर पुत्र स्व0 बचन सिंह उम्र .45 वर्ष, निवासी .ग्राम जमोला पट्टी दोगी टिहरी गढ़वाल


टिप्पणियाँ