लाखों रुपये लेकर फरार ज्वैलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



देहरादून/ कमेटी के लाखों रुपये लेकर फरार चल रहे ज्वैलर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया । आज उसे  प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौर तलब है कि ज्वेलर बीते 24 सितंबर से कमेटी की रकम लेकर अपने  परिवार के साथ गायब हो गया था। गौरतलब है कि ज्वैलर के बेटों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


आपको बता दें कि ज्वैलर महेश वर्मा की त्यागी मार्केट, प्रेमनगर में ज्वेलरी शॉप है। वह बेटों मंजीत व बॉबी के साथ मिलकर कमेटी चलाता था, जिसमें क्षेत्र के बहुत से  लोगों ने पैसे लगा रखे थे। बीते अगस्त महीने में जब कमेटी पूरी होने पर लोगों ने पैसों की मांग की तो वह 24 सितंबर को दुकान पर ताला जड़कर गायब हो गया। इस पर पुलिस ने उसके और बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। एसओ धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि महेश वर्मा को मीठी बेरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ