मनोज हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लूट की रकम व तमंचा बरामद

 


 



लखनऊ ,आलमबाग थाना क्षेत्र के दुगार्पुरी मेट्रो स्टेशन के पास 30 जून को व्यापारी मनोज भट्टाचार्या हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूट की रकम का 172 500 रूपये ,एक असलहा व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है। वहीं इस चर्चित लूट और हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाश पहले ही जेल में पहुंच चुके हैं। जबकि एक अन्य बदमाश अभी भी फरार है।
एसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज भट्टाचार्या हत्या व लूटकांड के साजिशकर्ता पान दरीबा निवासी राजकुमार उर्फ राजू कश्यप की गिरफ्तारी किया गया है। आरोपी राजकुमार मनोज भट्टाचार्या के घर के करीब ही रहता है। राजकुमार ने अपने साथी शैलेन्द्र द्विवेदी,मोइनू जफर अल्वी व विशाल कश्यप  के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी थी।  राजकुमार मनोज को पहचानता था और उसे जानकारी थी कि मनोज भट्टाचार्या के पास लाखों रुपए की धनराशि होती है। साथ ही उसे यह भी पता था कि मनोज बिना किसी सुरक्षा के चलते हैं। राजकुमार ने साथी शैलेन्द्र व मोइनू  के साथ सांठगांठ करके 30 जून को लूट कांड को अंजाम दिया था। इस वारदात में शामिल रहे शूटर मोइनू खान उर्फ मानू खान और शैलेंद्र द्विवेदी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टरमाइंड राजकुमार के पास से पुलिस ने 315 बोर का अवैध तमंचा और लूट के करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं। एसपी पूर्वी ने बताया कि राजकुमार के भतीजे विशाल की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि 30 जून 2019 को रात करीब 9:30 बजे दुगार्पुरी मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने पानदरीबाद निवासी व्यापारी मनोज भट्टाचार्या को गोली मारकर 17 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया था। बाद में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गयी थी। बदमाशों ने वारदात के दौरान दिल्ली के व्यापारी कपिल बजाज को हमला कर घायल भी किया था।  


टिप्पणियाँ