मोबाइल लूटः मामा-भांजा समेत तीन गिरफ्तार।

 



देहरादून/  मसूरी रोड पर राहगीर का मोबाइल लूट कर भागे तीन संदिग्धों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरापितों की उम्र 18 साल से कम है। उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पकड़े गए किशोरों में से दो आपस में मामा.-भांजा हैं। तीनों में से एक एन.डी.ए की तैयारी कर रहा है, जबकि दो ग्यारहवीं के छात्र हैं। दो किशोर आगरा, जबकि एक नोएडा का रहने वाला है। तीनों यहां किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। एस.ओ राजपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि मनोहर लाल कलाल निवासी मालसी मैक्स अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सी.सी.टी.वी फुटेज और स्थानीय दुकानदारों से बयान में सामने आया कि इस क्षेत्र में पहले भी मोबाइल लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। सुराग हाथ लगने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सादे वेश में मसूरी रोड पर तैनात कर दिया। देर शाम उसी हुलिए और उसी बाइक से तीन युवक आते दिखाई दिए। रोके जाने पर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। 


टिप्पणियाँ