नए साल के स्वागत के लिए रेस्तरां, होटलों और क्लबों में खास इंतजाम

 




चंडीगढ़/ हरियाणा.पंजाब और चंडीगढ़ में नए साल पर हुड़दंग करने वालों की शामत है। पुलिस की नजर ऐसे तत्वों पर रहेगी जो नए साल के रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा। इसके लिए पंजाब.हरियाणा और चंडीगढ़ में विशेष तैयारी की गई हैं। चंडीगढ़ एक्साइज डिपार्टमेंट ने पब, होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों को शराब पिलाने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत यदि 31 दिसंबर की रात एक बजे के बाद होटल, पब, क्लब या रेस्टोरेंट में कहीं भी शराब परोसी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने नजर रखने के लिए चार टीमों का गठन किया है। ये टीमें न्यू ईयर नाइट पर पूरे शहर में सक्रिय रहेंगी।चंडीगढ़ शहर में 89 क्लब, पब, रेस्टोरेंट और होटल हैं। यहां पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर 31 दिसंबर की रात लोगों को शराब परोसी जाती है। हर साल एक्साइज डिपार्टमेंट के द्वारा न्यू ईयर पर शराब परोसने संबंधी गाइड लाइन जारी की जाती है। वर्ष 2018 में डिपार्टमेंट के द्वारा रात 2 बजे तक शराब परोसने का टाइम तय किया गया था लेकिन इस साल डिपार्टमेंट ने एक घंटे की कटौती कर दी है। अब शहर में पब, होटल और रेस्टोरेंट में रात एक बजे तक ही शराब परोसी जा सकेगी। यदि तय समय के बाद कहीं किसी ग्राहक को शराब परोसी गई तो संबंधित होटल, पब या रोस्टोरेंट संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए साल की रात में सिर्फ 12 बजे तक ही डीजे बज पाएगा। प्रशासन के पर्यावरण विभाग की ओर से 12 बजे तक लाउड स्पीकर की अनुमति को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। शहर के क्लब और डिस्कोथेक संचालकों को इसके लिए डीसी ऑफिस से अनुमति लेनी होगी। वैसे शहर में 10 बजे तक ही प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर पर गाने बजाने की अनुमति दी गई है।


टिप्पणियाँ