पाक जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, आंध्र पुलिस ने किया सात नौ सैनिकों को  गिरफ्तार

 



विशाखापतनम/आंध्र प्रदेश पुलिस ने आज पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर 'ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज' चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नौसेना के सात कर्मियों और एक हवाला ऑपरेटर को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिए बगैर उसमें कहा गया है कि जांच जारी है। 


  


टिप्पणियाँ