प्रदेश में शांति बनाये रखने की दून के नागरिकों ने करी अपील
देहरादून/ संयुक्त नागरिक संगठन ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में शांति बनाए रखे। गांधी पार्क में संगठन की ओर से संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। साथ ही कहा कि हमारा देश और हम सब शांति पसंद देशभक्त है। हिंसात्मक विचार अभिव्यक्ति का हम समर्थन नहीं करते। वक्ताओं ने प्रदेश भर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में शांति का माहौल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जिससे समाज में भाईचारा और एकता का संदेश पहुंच सके। इस अवसर पर डॉण् एस फारूख से.नि. ब्रिगेडियर के.जी.बहल, आचार्य बिपिन जोशी, डॉ0 महेश भंडारी, सेवा सिह मठारू, सुशील त्यागी , पीसी थपलियाल, प्रदीप कुकरेती, रमा गोयल, अरविंद गुप्ता, डॉण् मुकुल शर्मा, जितेंद्र डण्डोना, मुकेश नारायण शर्मा, आरिफ खान, बिशम्बर नाथ बजाज, प्रभात, जेपी भटनागर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ